अधिशासी अभियंता निलंबित, अनुशासिनक कार्यवाही प्रस्तावित
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। शासन ने सिंचाई विभाग के नलकूप खंड, रूड़की के अधिशासी अभियंता को निलंबित कर दिया है। उन पर राजकीय हितों की अनदेखे का आरोप है।
सिंचाई विभाग के नलकूप खंड, रूड़की में तैनात अधिशासी अभियंता (यांत्रिक) पद पर तैनात सुरेश पाल के खिलाफ विभाग ने करीब छह माह पूर्व शासन को शिकायत की थी। इसी शिकायत पर अब शासन ने एक्शन लिया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर प्रमुख अभियंता कार्यालय, देहरादून से संबध कर दिया गया है।
अधिशासी अभियंता सुरेश पाल पर आरोप है कि उन्होंने खंडीय कार्यालय का उपयोग राजकीय हितों में करने में लापरवाही बरती। प्रमुख अभियंता की संस्तुति पर शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है। उन पर अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित है।