शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का डिमोशन
वित्तीय अनियमितता का है मामला
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। शिक्षा विभाग के एक आलाधिकारी का डिमोशन किया गया है। अधिकारी पर पौड़ी जिले में तैनाती के दौरान साजोसमान खरीद में वित्तीय अनियमितता का आरोप है।
स्कूली शिक्षा के सचिव रविनाथ रमन ने विभाग के संयुक्त निदेशक पद पर तैनात मदन सिंह रावत का डिमोशन कर दिया। उन पर पौड़ी जिले में मुख्य शिक्षाधिकारी पद पर रहते हुए ई लर्निंग सामग्री खरीद में भारी वित्तीय अनियमितता करने की पुष्टि हुई है।
2018-19 के इस मामले में पूरे तीन-चार साल बाद शासन ने एक्शन लिया। मामले और भी रहे हैं। इसमें अशासकीय स्कूलों में नियुक्तिं का मामला प्रमुख रूप् से शामिल रहा है।
रावत के सीईओ रहते हुए भी तमाम गंभीर आरोपों की शिकायत रही हैं। बावजूद इसके वो लंबे समय तक सीईओ की कुर्सी पर रहे।
शिक्षा विभाग में अशासकीय स्कूलों में नियुक्तियों से संबंधित तमाम मामले राज्य के कई जिलों में हैं।