शिक्षा विभागः प्रमोशन को लेकर दिखा उत्साह, सब पहुंचे काउंसिलिंग में
देहरादून। शिक्षा विभाग में प्रमोशन को लेकर लिपिक वर्ग में खासा उत्साह देखने को मिला। प्रमोशन पाए सत प्रतिशत कर्मिक प्लेसिंग के लिए काउंसिलिंग में शामिल हुए। काउंसिलिंग के बाद फाइल अनुमोदन के लिए महानिदेशक को भेज दी गई है।
दो दिन चली काउंसिलिंग के बाद शिक्षा विभाग के स्कूल और विभिन्न कार्यालयों में तैनात वरिष्ठ सहायकों को प्रधान सहायक के पद पर प्रमोट कर दिया गया है। काउंसिलिंग में उक्त कार्मिकों का तैनाती स्थल भी निर्धारित हो गया है।
अच्छी बात ये रही कि काउंसिलिंग में शत प्रतिशत उपस्थिति रही। यानि प्रमोशन को फोर गो करने वालों की संख्या शून्य रही। बहरहाल, काउंसिलिंग के बाद फाइल अनुमोदन के लिए स्कूली शिक्षा के महानिदेशक को भेज दी गई है। बहुत संभव है कि बुधवार को इस पर डीजी का अनुमोदन मिल जाए।
अपर शिक्षा निदेशक एसपी खाली ने इसकी पुष्टि की। बताया कि शत प्रतिशत कार्मिक प्रमोशन हेतु आयोजित काउंसिलिंग में शामिल हुए।