ऋषिकेश परिसर में अभी नहीं आ रही यूनिवर्सिटी कैंपस जैसी फीलिंग
ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के ऋषिकेश कैंपस में अभी यूनिवर्सिटी जैसी फीलिंग नहीं आ रही है। इसके लिए होने वाले आधारित प्रयास भी अभी शुरू तक नहीं हो सके हैं। इसकी वजह व्यवस्थागत कमियों को माना जा रहा है।
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, ऋषिकेश का परिसर अब श्रीदेव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी का कैंपस हो गया है। करीब डेढ़ साल पूर्व हुई घोषणा के बाद पिछले दो-तीन माह से कैंपस पूरी तरह से यूनिवर्सिटी के नियंत्रण में है। यहां पूरी तरह से यूनिवर्सिटी के कायदे-कानून चल रहे हैं। बावजूद अभी तक यहां यूनिवर्सिटी जैसी फीलिंग नहीं आ रही है।
इस बात को तमाम जानकार स्वीकार रहे हैं। कैंपस के चारों ओर अभी भी गवर्नमेंट कॉलेज ही महसूस हो रहा है। यूनिवर्सिटी कैंपस जैसी फीलिंग के लिए प्रारंभिक स्तर पर जो होना चाहिए था वो कुछ होता हुआ नहीं दिख रहा है। ये बात अलग है कि जल्द सब कुछ चाक चौबंद की बात जरूर होती रही है।
दरअसल, यूनिवर्सिटी प्रशासन के स्तर से व्यवस्थाओं में सुधार/बदलाव करने के धरातलीय प्रयास तक शुरू नहीं कि ए गए। विभाग अभी ढंग से नही ंसज सके हैं। यूनिवर्सिटी की ऑटोनामी जैसा अभी यहां कुछ नहीं दिख रहा है। हां, पब्लिक डोमेन में ये बात तेजी से उड़ रही है कि यहां की शक्लो-सूरत बदलने को 54 करोड़ स्वीकृत हुए हैं।