विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर डीडब्ल्यूटी कॉलेज का नशे के खिलाफ अभियान

विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर डीडब्ल्यूटी कॉलेज का नशे के खिलाफ अभियान
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। डी.डब्लू.टी.कॉलेज,देहरादून ने विभिन्न संस्थाआंे के साथ मिलकर नशे के खिलाफ अभियान चलाया। इसके तहत लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।

डीडब्ल्यूटी कॉलेज, देहरादून की एंटी ड्रग्स सेल द्वारा नशा मुक्त देवभूमि अभियान के अंतर्गत सर्वे चौक से विकास भवन तक नशे के खिलाफ जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसके तहत लोगों को नशे के दुष्परिणामों के विषय में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में कॉलेज की बी.एड. की छात्राओं तथा प्राध्यापिकाओं ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स , उत्तराखंड पुलिस, उत्तरांचल महिला एसोसिएशन,भारतीय योग संस्थान, देहरादून शाखा तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के साथ मिल कर नशा मुक्ति अभियान चलाया।

सभी संस्थाएं कॉलेज की एंटी ड्रग्स सेल की सहयोगी के रूप में कार्य कर रही हैं। जागरूकता कार्यक्रम में उस क्षेत्र से गुजर रहे युवाओं, दुपहिया वाहनों, चौपहिया वाहनों के यात्रियों तथा चौक के आस पास के दुकानदारों व कामगारों को नशे एवं धूम्रपान से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई व नशा छोड़ने की अपील की गई।

उनसे नशीले पदार्थों को ना बेचने की अपील भी की गई। छात्राओं द्वारा महाविद्यालय से रैली निकाल कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। छात्राओं ने कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए स्वयं ही स्लोगन लिख कर जागरूकता के स्वनिर्मित पर्चे बाँटे और अपने हाथों में मेंहदी के द्वारा नशा मुक्ति के स्लोगन लिख कर जागरूकता अभियान को अभिनव प्रयोग किया गया।

इस अवसर पर विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक,यातायात अक्षय कोंडे जी ने अपनी उपस्थिति दे कर छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार युवाओं की भागेदारी से ही उत्तराखंड ही नहीं अपितु सम्पूर्ण भारत को नशे से मुक्त किया जा सकता है।

कार्यक्रम में उत्तरांचल महिला एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती साधना शर्मा ने संस्था की अन्य महिलाओं के साथ इस पूरे कार्यक्रम में छात्राओं के साथ भागेदारी की, भारतीय योग संस्थान के सचिव मोहन विरमानी ने लोगों को नशे से मुक्ति हेतु योग के लाभ बताते हुए योग के प्रति जागरूक किया। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, उत्तराखंड पुलिस द्वारा हेल्पलाइन फोन नंबर तथा ईमेल के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति हेतु सहायता प्रदान की गई।

कार्यक्रम डी.डब्लू.टी.कॉलेज की एंटी ड्रग्स सेल की नोडल अधिकारी डॉ. विनीता चौधरी तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के उपमुख्य वार्डन यू.एस.रावत जी के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर बी.एड. सिमेस्टर प्रथम की छात्राओं के साथ,कॉलेज की नोडल अधिकारी डॉ विनीता चौधरी सहित प्राध्यापिकाएं डॉ. सुहासिनी श्रीवास्तव, डॉ अर्चना सिंह, डॉ.ऋतु डँगवाल, डॉ शोभा, डॉ.चेतना थापा के अतिरिक्त उमा संस्था की श्रीमती साधना शर्मा, संरक्षक डॉ संजीव शर्मा व सदस्य सोनिया श्रीवास्तव, अंजलि गर्ग, अर्चना शर्मा, रीना आनंद, कल्पना सैनी,कविता रोहानी ,श्वेता राय तलवार, अलका मिश्रा, मोनिका बूंद,रीता ज़ोरावर,मनीषा नेगी, भारतीय योग संस्थान, देहरादून शाखा के मोहन विरमानी व अन्य सदस्य, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के इन्स्पेक्टर विकास रावत उपमुख्य वार्डन यू. एस. रावत आदि मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *