दून विश्वविद्यालय छात्र परिषद चुनावः आकाश अध्यक्ष और अमन सचिव चुने गए
डीएसडब्ल्यू प्रो. पुरोहित ने दिलाई शपथ
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। दून विश्वविद्यालय छात्र परिषद के चुनाव आकाश नेगी अध्यक्ष और अमन कुमार सचिव चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. एचसी पुरोहित ने शपथ दिलाई।
शुक्रवार को संपन्न हुए छात्र परिषद के चुनाव में विश्वविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा निर्वाचित स्कूल सोसाइट के प्रतिनिधियों ने मतदान में हिस्सा लिया। इस तरह से विश्वविद्यालय के छात्र परिषद का चुनाव संपन्न हुआ। इसमें अध्यक्ष आकाश नेगी, उपाध्यक्ष अमन कुमार, सचिव आशुतोष जायड़ा, संयुक्त सचिव गौरव डीमरी, कोषाध्यक्ष धीरज बथाला निर्वाचित हुए।
छात्र परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर एचसी पुरोहित ने शपथ दिलाई। स्कूल सोसाइटी के सदस्यों ने काउंसिल पदाधिकारियों के निर्वाचन में मतदान किया। निर्वाचन की प्रक्रिया प्रोफेसर आशीष कुमार एवं डॉ प्राची पाठक ने संपादित की ।
मतगणना कार्य डॉक्टर कोमल तथा उप कुलसचिव नरेंद्र लाल संपादित की, इस अवसर पर प्रॉक्टर डॉ एस एस सुथार, चीफ वार्डन डॉ सुनीत नैथानी, मधुरेंद्र झा, प्रशांत मेहता, दिनेश पुरोहित, प्रमोद तिवारी आदि उपस्थित रहे।