स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जीआईसी हरिपुर कलां का एनएसएस शिविर शुरू

तीर्थ चेतना न्यूज
रायवाला। स्वामी स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि राजकीय इंटर कॉलेज, हरिपुर कलां की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हो गया।
शुक्रवार को माउंट मैरी पब्लिक स्कूल में जीआईसी हरिपुरकला के प्रिंसिपल अजय शेखर बहुगुणा ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने स्वयं सेवियों को एनएसएस शिविर के महत्व के बारे में बताया। कहा कि शिविर युवाओं को जीवन में समुदाय के बीच अनुशासन की सीख देता है।
इससे पूर्व स्वयं सेवियों ने एक प्रतियोगिता के तहत शिविर स्थल पर शानदार रंगोली तैयार की और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी विकास कुमार ने सात दिवसीय शिविर में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। इस मौके पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डा. गोपाल विरमानी आदि मौजूद थे।