डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के टॉपर छात्र सम्मानित

डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के टॉपर छात्र सम्मानित
Spread the love

ऋषिकेश। सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं परीक्षा के टॉपर छात्र/छात्राओं को डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सभागार में सम्मानित किया गया।

शनिवार को डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया। स्कूल के चेयरमैन पूर्व कुलपति ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज व राज्य के वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में उत्तराखंड राज्य में प्रथम तथा संपूर्ण देश में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अभिनव उनियाल को 31 हजार रुपये व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

दूसरे स्थान पर रहे अमन नेगी को 11 हजार रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आस्था कंडवाल व छात्र अर्चित डबराल को 51-51 सौ रुपये तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कृतिका अरोड़ा एवं ओजस्वी गर्ग को 31-31 सौ रुपए की राशि प्रदान की गई।
इसी के साथ 10वीं कक्षा में सिटी टॉपर रहे छात्र सारांश यादव को 11हजार रुपये, साक्षी सती को 51 सौ रुपये, सिद्दार्थ बिजल्वाण को 41 सौ रुपये, कुशाग्र सेन, अनम्य कुमार तथा सक्षम चमोली को 31-31 सौ रुपये की राशि प्रदान की गई।

इस अवसर पर ब्रहमस्वरूप् ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि छात्र-छात्राओं की मदद के लिए स्कूल परिवार हमेशा खड़ा है। उन्होंने छात्र/छात्राओं को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। साथ ही जड़ों से जुड़े रहने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने गुरू महाराज ब्रहमलीन देवेंद्रस्वरूप को याद करते हुए कहा कि क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा उनका सपना था। डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के माध्यम से ये सपना सार्थक हो रहा है।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ज ने छात्र- छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि आपने न सिर्फ अपने विद्यालय का बल्कि पूरे उत्तराखंड राज्य का गौरव बढ़ाया है। अग्रवाल जी ने प्रधानाचार्य व अध्यापकों को इसका श्रेय देते हुए कहा कि अध्यापक ही बच्चों को तराशने का कार्य करते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सहगल, निदेशक एमसी त्रिवेदी, जीआर आडवाणी, विनोद अग्रवाल , सतेंद्र भट्ट , अशोक शर्मा , दीप शर्मा , प्रदीप शर्मा तथा विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *