डा. शैलजा भट्ठ बनीं राज्य की नई डीजी हेल्थ

देहरादून। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. शैलजा भट्ठ राज्य की नई चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की नई महानिदेशक होंगी। मौजूदा महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा आज सेवानिवृत्त हो गई।
राज्य की डीजी हेल्थ डा. तृप्ति बहुगुणा शनिवार को सेवानिवृत्त हो गई। उन्हें विभाग ने भावभीनी विदाई दी और उन्हें सेवानिवृत्त जीवन हेतु शुभकमानाएं दी। इस मौके राज्य के चिकित्स स्वास्थ्य विभाग की बेहतरी के लिए किए गए कार्यों की सराहना की।
इसके साथ ही वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. शैलजा भट्ठ ने राज्य के नई डीजी हेल्थ का कार्यभार संभाल लिया है। डा. भट्ठ ऐसे समय में डीजी हेल्थ का काम संभाल रही हैं जब कोरोना की चौथी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है।
साथ ही चारधाम यात्रा भी शुरू हो रही है। ऐसे में डीजी बनने के पहले चार माह उनके लिए काम करने के लिए लिहाज से चुनौती भरे होंगे।