चौबट्ठाखाल बन सकता है डा. हरक सिंह रावत का नया ठौर
देहरादून। भाजपा से निष्कासित दिग्गज नेता डा. हरक सिंह रावत का नया ठौर चौबट्ठाखाल बन सकता है। कांग्रेस हरक के माध्यम से यहां समगोत्र के बड़े भाजपाई नेता की घेराबंदी करने की तैयारी में है। इसको लेकर धीरे-धीरे बोल कोई सुनना ले की तर्ज पा रहा है।
हलांकि अभी डा. हरक सिंह रावत की कांग्रेस में विधिवत इंट्री नहीं हुई। हरक ने अपनी ओर से कांग्रेस की बेहतरी की बातें करनी शुरू कर दी। दूसरी ओर, कांग्रेस में भी हरक के बेहतर उपयोग को लेकर दिग्गज नेताओं में धीरे-धीरे बोल कोई सुनना ले की तर्ज पर चर्चा शुरू हो गई है।
ये बात सामने आ रही है कि कांग्रेस डा. हरक सिंह रावत को चौबट्ठाखाल में चुनाव मैदान में उतार सकती है। यहां से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज विधायक हैं। महाराज कभी कांग्रेस में हुआ करते थे। महाराज उत्तराखंड में भाजपा में शामिल होने वाले पहले बड़े नेता रहे हैं।
चौबट्ठाखाल में कांग्रेस हरक सिंह के माध्यम से सतपाल महाराज की घेराबंदी कर सकती है। इसका असर आस-पास की विधानसभा सीटों पर भी दिख सकता है।