डा. डीएस मेहरा को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर के प्रिंसिपल का प्रभार
देहरादून। उच्च शिक्षा निदेशालय ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर के प्रभारी प्रिंसिपल का कार्यभार कॉलेज के वरिष्ठतम प्राध्यापक डा. डीएस मेहरा को सौंपने के निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देशों के क्रम में देर शाम डा. मेहरा ने कार्यभार संभाल लिया है।
उल्लेखनीय है कि मौजूदा शिक्षा सत्र से अस्तित्व में आए गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर के प्रिंसिपल प्रो. एमपी नगवाल को शासन ने गर्नमेंट डिग्री कॉलेज, बिथ्याणी का जिम्मा सौंपा है। परिणाम गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर की जिम्मेदारी वरिष्ठतम प्राध्यापक संभालते रहे हैं।
इसी क्रम में उच्च शिक्षा निदेशक ने बुधवार को वरिष्ठत प्राध्यापक डा. डीएस मेहरा को प्रिंसिपल का प्रभार सौंपने के निर्देश जारी कर दिए। निर्देशों के क्रम में अभी तक इस पद की जिम्मेदारी संभाल रही डा. मुक्ता डंगवाल ने कार्यभार डा. मेहरा को सौंपा दिया है।
डा. डीएस मेहरा ने इसकी पुष्टि की। बताया कि निदेशालय के निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी प्रिंसिपल की जिम्मेदारी संभाल ली है।