दून यूनिवर्सिटी में लेखक से मिलें कार्यक्रम
एमकेपी (पी.जी.) कॉलेज की एमए अंग्रेजी और हिन्दी की छात्राओं ने की शिरकत
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। दून यूनिवर्सिटी में आयोजित लेखक से मिलें कार्यक्रम में एमकेपी (पी.जी.) कॉलेज की एमए अंग्रेजी और हिन्दी की छात्राओं ने शिरकत की।
मंगलवार को द इंग्लिश लिटरेरी सोसाइटी, अंग्रेजी विभाग, स्कूल ऑफ लैंग्वेजेस , दून यूनिवर्सिटी में राज्य के पूर्व पुलिस प्रमुख अनिल रतूड़ी के साथ एक पुस्तक चर्चा सत्र ’लेखक से मिलें’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में दून यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, राज्य की अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने भी शिरकत की। लेखक अनिल रतूड़ी की पुस्तक भंवरः एक प्रेम कहानी’ पर व्यापक चर्चा हुई, जिसमें छात्रों ने उनसे उनके उपन्यास के कई पहलुओं पर प्रश्न पूछे।
इस सत्र में एम.के.पी (पी.जी.) कॉलेज, देहरादून के एम.ए अंग्रेजी और हिंदी विभाग की छात्राओं ने अपनी विभागाध्यक्षों डॉ. पुनीत सैनी और डॉ अल्का मोहन शर्मा के साथ चर्चा में भाग लिया। साथ ही छात्राओं ने अनिल रतूड़ी जी से उनेक उपन्यास से संबंधित प्रश्न भी पूछे।