राजकीय शिक्षक संघ डोईवाला का चुनाव संपन्न, नैथानी अध्यक्ष और चौहान मंत्री चुने गए

राजकीय शिक्षक संघ डोईवाला का चुनाव संपन्न, नैथानी अध्यक्ष और चौहान मंत्री चुने गए
Spread the love

डोईवाला। राजकीय शिक्षक संघ की डोईवाला ब्लॉक इकाई का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो गया। इसमें संजय नैथानी को अध्यक्ष और मामराज चौहान को मंत्री चुना गया।

मंगलवार को राजकीय शिक्षक संघ की डोईवाला इकाई की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं अधिवेशन में ब्लॉक भर के स्कूलों के शिक्षक/शिक्षिकाओं ने शिरकत की। अधिवेशन के पहले सत्र में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें क्षेत्रीय विधायक बृज भूषण गैरोला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों का आहवान किया कि समाज और राज्य की बेहतरी के लिए आगे आएं। खंड शिक्षाधिकारी श्रीमती उमा पंवार ने कहा कि शिक्षा की मौजूदा चुनौतियों से पार पाने में शिक्षकों की अहम भूमिका है।

इस मौके पर शिक्षा और शिक्षकों की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई। शिक्षा की बेहतरी के लिए शिक्षक वक्ताओं ने तमाम सुझाव भी रखे। दूसरे सत्र में ब्लॉक की नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव हुआ। सभी पदों पर चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ।

इसमें संजय नैथानी को अध्यक्ष, शिव प्रसाद उनियाल और मेघा रावत को उपाध्यक्ष, मामराज चौहान को मंत्री, ंचंद्रपाल और विजयलक्ष्मी पुरोहित को संयुक्त मंत्री और धूम सिंह खंडेलवाल को आय-व्यय निरीक्षक चुना गया।

जीजीआईसी ऋषिकेश की प्रिंसिपल दीना राणा चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रही। जीआईसी खदरी के प्रिंसिपल देवेंद्र कंडारी चुनाव अधिकारी के रूप मौजूद थे। इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह चौहान,जिलाध्यक्ष सुभाष झल्डियाल समेत तमाम शिक्षक नेता मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *