जिलाधिकारी टिहरी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कर रहे कैंप

जिलाधिकारी टिहरी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कर रहे कैंप
Spread the love

एक-एक मामले की हो रही मॉनिटरिंग, जरूरतमंदों को तत्काल मिल रही मदद

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार कैंप कर रहे हैं। एक-एक मामले की मॉनिटरिंग हो रही है और जरूरतमंदों को तत्काल राहत पहुंचाई जा रही है।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा लगातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा तथा कार्यों की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली जा रही है। जिलाधिकारी ने सोमवार सुबह मालदेवता- सत्यों मार्ग पर लालपुल कुमालड़ा में पुर्नबहाली कार्यो की अद्यतन स्थिति एवं आपदाग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

जिला प्रशासन द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्रों में प्रभावित परिवारों को राहत सामाग्री पहुंचा दी गई है। इसके साथ ही पूर्ण क्षतिग्रस्त एवं आंशिक क्षतिग्रस्त भवनों का अनुमन्य अहेतुक धनराशि चेक के माध्यम से दे दी गई। ग्राम पंचायत धौलागिरी के ग्वाड़ गांव में भवनों के मलबे में दबे सात व्यक्तियों में से दो व्यक्तियों के शव बरामद हो गये हैं तथा शेष पांच व्यक्तियों के खोज-बचाव का कार्य एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ टीम द्वारा किया जा रहा है।

मृतकों के आश्रितों को राहत राशि चैक के माध्यम दी जा चुकी है। तहसील कीर्तिनगर के अन्तर्गत कोठार में आवासीय भवन के मलबे में दबी वृद्ध महिला की खोजबीन भी जारी है। रगड़गांव एवं सेरा जो आपदा के कारण संचारसेवा के कट गये हैं, उन मार्गो के सुचारू संचालन हेतु त्वरित गति से कार्य किये जा रहे है, ताकि जल्द से जल्द गांवों को संचारसेवा से जोड़ा जा सके। इसके साथ ही आपदा से अवरूद्ध सभी मार्गों को खोलने की कार्यवाही गतिमान है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *