राज्य विज्ञान महोत्सव में देहरादून जिले का दबदबा
पांच बाल वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। हल्द्वानी में संपन्न हुए राज्य विज्ञान महोत्सव में देहरादून जिले के बाल वैज्ञानिकों का प्रदर्शन शानदार रहा। जिले के नाम चैंपियनशिप रही। जिले के पांच बाल वैज्ञानिकों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।
23 से 26 नवम्बर तक हल्द्वानी में सम्पन्न हुई जिसमें चैम्पियनशिप जनपद देहरादून को प्राप्त हुई । जनपद द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में परिवहन एवं नवाचार , प्रौद्योगिकी एवं गणित का सम्बन्ध, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, सूचना एवं प्रौद्योगिकी पर अपने- अपने मॉडलों की प्रस्तुति दी।
एसजीआरआर, सहसपुर के ’हर्ष ने इसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीजीआईसी, रायपुर की सोनी ने जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीआईसी, रायवाला की पूनम ने सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ’हरमन’ होशियार सिंह विकासनगर ने (द्वितीय स्थान प्राप्त किया) जूनियर वर्ग नैंसी’ जीआईसी, छिद्द्दरवाला ने ( द्वितीय स्थान प्राप्त किया) सीनियर वर्ग जीआईसी हरबर्टपुर के ’आर्यन वर्मा’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. मुकुल कुमार सती एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुदर्शन सिंह बिष्ट , खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासनगर वी पी सिंह एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी डोईवाला श्रीमती उमा पवार और पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष झल्डियाल ने सभी बाल विज्ञानिको और ब्लॉक समन्वयक व मार्गदर्शक शिक्षकों को बहुत- बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
जनपद देहरादून से 5 बाल विज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।’ प्रतिनिधि दल में जिला विज्ञान समन्वयक सुधीर चंद्र कांति व ब्लॉक समन्वयक पवन शर्मा , राजीव अग्रवाल, अर्चना गार्ग्य, नीलम झल्डियाल, सीमा बधानी, महावीर प्रसाद सेमवाल, मुकेश शर्मा छात्र छात्राओं के साथ थे।