दून पब्लिक स्कूल की सिद्धि चौहान ने जीता अंडर-14 बैडमिंटन टूर्नामेंट

भानियावाला। दून पब्लिक स्कूल, भानियावाला की छात्रा ने अंडर-14 बैडमिंटन सिंगल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। उनकी इस उपलब्धि से स्कूल और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
उत्तराखंड स्पोर्टस एसोसिएशन के बैनर तले काशीपुर में हुई दो दिवसीय स्टेट चैंपियपशिप में दून पब्लिक स्कूल की सिद्धि चौहान ने अंडर-14 बैडमिंटन सिंगल में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तमाम मुकाबलों में प्रतिद्वंद्वि को शिकस्त दी।
फाइनल में सिद्धि चौहान ने यूएसनगर की माही को लगभग एकतरफा मुकाबले में 21-10 से शिकस्त देकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। सिद्धि की इस उपलब्धि पर उनके स्कूल में खुशी का माहौल है।