डिग्री/पीजी कॉलेज के प्राध्यापकों के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू
हल्द्वानी। गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों में तैनात प्राध्यापकों के प्रमोशन हेतु साक्षात्कार शुरू हो गए। साक्षात्कार का क्रम सात मई तक चलेगा। उम्मीद की जा रही है कि मई/जून में प्राध्यापकों को प्रमोशन से नवाज दिया जाएगा।
लंबे इंतजार के बाद राज्य के गवर्नमेंट डिग्री और पीजी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर के प्रमोशन लंबित थे। यूजीसी के 2018 के रेगुलेशन के मुताबिक गुरूवार से हल्द्वानी में प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो गई।
28 से 30 अप्रैल तक विज्ञान और वाणिज्य संकाय से संबंधित विषयों में प्रमोशन हेतु साक्षात्कार चलेगा। गुरूवार को भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान के प्राध्यापकों के प्रमोशन हेतु साक्षात्कार हुए।
कला संकाय के विभिन्न विषयों हेतु पांच से सात मई तक साक्षात्कार चलेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक डा. आरएस भाकुनी ने इसकी पुष्टि की।