गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर में अंग्रेजी विभागीय परिषद में शैक्षिक प्रतियोगिता
तीर्थ चेतना न्यूज
डाकपत्थर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डाकपत्थर मंे अंग्रेजी विभागीय परिषद के बैनर तले आयोजित शैक्षिक प्रतियोगिता में ग्रुप डी टीक की पलक, अनुष्का, अमीषा, राहुल और निकिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मंगलवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डाकपत्थर में प्रिंसिपल प्रो. जी आर सेमवाल के दिशा निर्देशन में अंग्रेजी विभाग के अंतर्गत विभागीय परिषद की संयोजक डॉ दीप्ति बगवाड़ी एवं सदस्य डॉ सीमा पुंडीर के नेतृत्व में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में चार टीमों का गठन किया गया जिसमें ग्रुप ए लीडर शुभम, ग्रुप बी लीडर पारस, ग्रुप सी लीडर अनुपमा, ग्रुप डी का नेतृत्व पलक ने किया। प्रतियोगिता में ग्रुप डी पलक, अनुष्का, अमीषा, राहुल, निकिता, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान पर ग्रुप ए शुभम एवं सदस्य रहे, व तृतीय स्थान पर ग्रुप बी पारस एवं सदस्य रहे। प्रतियोगिता में विषय से संबंधित एवं सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नों को पूछा गया था।
प्राचार्य द्वारा समस्त छात्र छात्राओं महाविद्यालय में संपन्न होने वाले समस्त आयोजनों में प्रतिभाग करने हेतु समझाया गया, साथ ही इस प्रकार की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के फायदे को समझाते हुए बताया कि यह व्यक्तित्व में आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करता है।
परिषद की सदस्य डॉ सीमा पुंडीर के द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु शुभकामनाएं दी गई एवं विभाग में समय-समय पर होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरणात्मक संदेश दिया गया।
विभागीय परिषद की संयोजक डॉ दीप्ति बगवाड़ी द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को परिषद में होने वाले आगामी कार्यक्रमों से अवगत कराया गया, साथ ही शिक्षणेत्तर गतिविधियों में बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता सुनिश्चित करने हेतु समझाया गया। प्रतियोगिता में सूरज, ऋतिक, श्रेया, आभा, आयुषी, सलोनी, अमीषा, आदि छात्र छात्राओं ने प्रतिभा किया।