गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर में अमर शहीद केसरी चंद को दी श्रृद्धाजलि

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर में अमर शहीद केसरी चंद को दी श्रृद्धाजलि
Spread the love

बताए हुए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

तीर्थ चेतना न्यूज

डाकपत्थर। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में जंगे आजादी के नायक वीर सपूत केसरी चंद की जयंती पर उन्हें श्रृद्धांजलि के साथ याद किया गया। इस मौके पर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।

मंगलवार को कॉलेज परिवार के द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। प्रिंसिपल प्रो. जी आर सेमवाल ने कहा कि जौनसार बावर से आजादी की लड़ाई में वीर सपूत केसरी चंद का नाम हमेशा सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा एवं उनके अदम्य साहस के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

शहीद वीर केसरी चंद का जन्म एक नवंबर 1920 को जौनसार के क्यावा गांव में हुआ था। वह बचपन से ही साहसी थे और खेलों में उनकी हमेशा से रूचि थी। उनमें नेतृत्व गुण और देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी। जिस कारण नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नारे ,’तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ से प्रेरित होकर केसरी चंद आजाद हिंद सेना में भी शामिल हुए।

उनके अदम्य साहस के कारण उन्हें जोखिम भरा कार्य सौंपा गया, इसके बाद अंग्रेजों ने उन्हें पकड़ लिया और दिल्ली जेल में भेज दिया। मात्र 24 साल की उम्र में वीर शहीद केसरी चंद देश पर न्योछावर हो गए एवं उत्तराखंड के इस वीर सेनानी को फांसी दे दी गई।

प्राध्यापक वर्ग में प्रोफ़ेसर आर एस गंगवार, डॉ अरविंद अवस्थी, डॉ राखी डिमरी, डॉ रोशन केष्टवाल, डॉ आशाराम बिजल्वाण, श्रीमती पूजा राठौर, डॉ राकेश मोहन नौटियाल, डॉ नीलम ध्यानी, डॉ माधुरी रावत, डॉ विजय बहुगुणा, डॉ राजकुमारी भंडारी, डॉ पूरण सिंह, डॉ निरंजन प्रजापति, डॉ सीमा पुंडीर, अशोक कुमार, डॉ के के बंगवाल,श्रीमती रीना, कु दीपा, मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी एवं सदस्य डॉ श्वेता व श्रीमती भावना एवं कार्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनमोहन सिंह, अशोक कुमार, श्री राजेश वर्मा, अरविंद आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *