क्रिकेट एसो. ऑफ उत्तराखंड के सचिव माहिम वर्मा के खिलाफ मुकदमा
खिलाड़ी के पिता की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, सीएयू के सचिव माहिम वर्मा समेत सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एक क्रिकेट खिलाड़ी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
गठन से ही इत्तर कार्यों के लिए सीएयू चर्चा में रही। वित्तीय गड़बड़ी समेत तमाम आरोप लगते रहे। यही नहीं राज्य के खिलाड़ियों के हित भी इससे प्रभावित होते रहे। आरोप लगते रहे हैं कि कई प्रतिभावान खिलाड़ी एसोसिएशन की राजनीति के शिकार हुए।
बहरहाल, क्रिकेट खिलाड़ी आर्य सेठी के पिता वीरेंद्र सेठी सेठी की तहरीर पर वसंत विहार थाना पुलिस ने सीएयू के सचिव माहिम वर्मा, मनीष झा, पीयूष रघुवंशी, नवनीत मिश्रा, सत्यम शर्मा, संजय गुसाईं और पारूल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
वीरेंद्र सेठी सेठी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनके बेटे को टीम में खिलाने के लिए 10 लाख की रिश्वत मांगी गई। रिश्वत न देने पर उनके बेटे को 29 मैचों में बाहर रखा गया।
इस मामले में खास बात ये है कि पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज करने में खासा समय लगाया। इसको लेकर भी सवाल खड़े होते रहे हैं। सवाल राज्य के राजनीतिज्ञों पर भी हैं। सीएयू के विवाद पर सरकार ने भी कभी मुंह नहीं खोला।