उत्तराखंड को मिली कोविड- 19 की 90 हजार डोज
जिलों को किया गया वितरण
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से राज्य को कोविड वैक्सीन कोविशील्ड के 90 हजार 500 डोज प्राप्त हुई हैं। इन्हें जिलों में पहुंचा दिया गया है।
राज्य के स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 90 हजार 500 डोज मिलने से राज्य में कोविड टीकाकरण को गति मिलेगी। इसके लिए जिलों में तैनात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार ने बताया गया कि भारत सरकार से प्राप्त वैक्सीन प्रदेश के सभी जनपदों में वितरित की जा चुकी है।
जनपद अल्मोडा को 4100, बगेश्वर-ं1800, चमोली-ं2400, चम्पावत-ं2000, देहरादून-ं 18900, हरिद्वार-ंउ18400, नैनीताल-ं8500, पौडी -ं5000, पिथौरागढ को 4000,रूद्रप्रयाग-ं1600, टिहरी को 3600, उधमसिंह नगर-18,400 एवं
उत्तरकाशी को 1800 डोज वितरित की गई है।
स्वास्थ्य सचिव ने आम लोगों से अपील की है कि जो लोग किन्हीं वजहों से वैक्सीनेशन नहीं करा सकें हैं वो जल्द से जल्द वैक्सीन लगाएं। उन्होंने कहा कि राज्य में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।