राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता में जीआईसी कारगी प्रथम

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। रायपुर ब्लॉक की राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता में जीजीआईसी कारगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बुधवार को जीजीआईसी राजपुर रोड में आयोजित रायपुर ब्लॉक की राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता में ब्लॉक के तमाम स्कूलों के प्रतिभागियों ने शिरकत की। इसमें जीआईसी डोभालवाला, अटल उत्कृष्ट जीआईसी थानों, सोड़ा सरोली , जीआईसी पटेल नगर, जीजीआईसी राजपुर रोड,लखीबाग कारगी ,एच एस एस वाणी बिहार ,जीआईसी जीआईसी गुजराड़ा आदि शामिल थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून श्रीमती प्रेमलता बौडाई द्वारा आए हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
तत्पश्चात श्रीमती सुबोधनी जोशी प्रवक्ता गणित एवं श्रीमती शिवानी कोहली द्वारा सभी आए हुए छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं का स्वागत अभिनंदन किया गया तथा प्रतियोगिता की रूपरेखा बताई गई।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीजीआईसी कारगी, जीजीआईसी, राजपुर रोड ने द्वितीय और अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सोडा सरोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेमलता बौडाई जी द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तथा सभी बच्चों को विज्ञान से संबंधित प्रेरणादायक लघु कथा द्वारा प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में विज्ञान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री दलजीत सिंह, श्रीमती मीनाक्षी देवली ,उषा कंडारी, कृष्णा उनियाल ,अनीता नेगी ,रचना टॉक, विनीता नेगी तथा सभी विद्यालयों से आए हुए गाइड शिक्षक उपस्थित रहे।