कोरोना अपडेटः 1618 नए केस, सात की मौत
देहरादून। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1618 नए मामले सामने आए। सात लोगों की मौत हुई। जबकि 3306 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए।
गुरूवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 1618 नए मामले सामने आए। विभिन्न हॉस्पिटलों में सात लोगों की कोरोना से मौत हुई। जबकि 3306 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 23849 रह गई है।
राज्य में पॉजिटिविटी रेट करीब छह प्रतिशत से अधिक है। जबकि रिकवरी दर करीब 68 प्रतिशत है। बहरहाल, पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 110, बागेश्वर में 32, चमोली में 124, चंपावत में 41, देहरादून में 505, हरिद्वार में 201, नैनीताल में 90 पौड़ी में 71, पिथौरागढ़ में 89, रूद्रप्रयाग में 101, टिहरी में 48, यूएसनगर में 167 और उत्तरकाशी में 39 नए मामले सामने आए।