… और चुनाव के बाद भी गणेश गोदियाल लोगों के बीच
आपदा प्रभावित बीरोंखाल के विभिन्न गांवों का किया दौरा
तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पौड़ी लोकसभा सीट के प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने आपदा प्रभावित बीरोंखाल ब्लॉक के विभिन्न गांवों का दौरा किया।
चुनाव के दौरान एक गीत बहुत चर्चा में था। इसी गीत को गणेश गोदियाल चुनाव के बाद भी चरितार्थ कर रहे हैं। बहरहाल, गत दिनों बादल फटने से बीरोंखाल ब्लॉक के कुणजोली, सुखई और फरसाड़ी गांव को खासा नुकसान हुआ। शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पौड़ी लोकसभा सीट के प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने आपदा प्रभावित बीरोंखाल ब्लॉक के विभिन्न गांवों का दौरा किया।
उन्होंने परेशान लोगों को ढांढस बंधाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार के प्रतिनिधियों के सम्मुख नुकसान को प्रमुखता से रखें। आपदा से जो घर रहने लायक नहीं रह गए हैं उनके विस्थापन की पैरवी की जाएगी।
इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल को आपबीती सुनाई। आपदा से हुए एक-एक नुकसान की जानकारी दी। बताया कि सड़क से लेकर गांवों के छोटे’बड़े रास्ते पूरी तरह से समाप्त हो गए हैं। पेयजल की दिक्कत हो रही है।
कई लोग डर के साए में रहे रहे हैं। ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल से मांग की कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में समुचित राहत के लिए सरकार पर दबाव बनाएं।
इसके बाद कांग्रेस नेता धूमाकोट तहसील देवलधार गांव गए। इस गांव के युवक अमित रावत की मौत चिकित्सा न मिलने की वजह से हुई। उन्होंने कहा कि 24 घंटे तक अमित को रेफर-रेफर करते रहे। परिणाम युवा को बचाया नहीं जा सका।
उन्होंने राज्य सरकार पर पर्वतीय क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं पर गौर न करने का आरोप लगाया।