कांग्रेस ने यमुनोत्री सीट पर युवा तुर्क दीपक बिजल्वाण पर लगाया दांव
उत्तरकाशी। कांग्रेस ने जिले की यमुनोत्री सीट पर युवा तुर्क एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर दांव खेला है। उनको टिकट मिलने पर कांग्रेसियों में उत्साह का माहौल है।
तमाम विपरीत परिस्थितियों में भी जिला पंचायत की राजनीति को अच्छे से हैंडिल करने वाले दीपक बिजल्वाण की छवि जिले की राजनीति में युवा तुर्क की बन गई है। जिला पंचायत की तमाम व्यवस्थाओं को लेकर भाजपा सरकार से सीधे टकराने वाले युवा नेता दीपक बिजल्वाण का यही जुझारूपन कांग्रेस की लीडरशिप को भा गया।
कांग्रेस ने उत्तरकाशी जिले का सर्वे कराया तो काफी कुछ स्पष्ट किया। परिणाम कांग्रेस ने उन्हें यमुनोत्री विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारने में देर नहीं की। उनको प्रत्याशी बनाए जाने से क्षेत्र के युवाओं में खासा उत्साह है। लंबे समय से क्षेत्र के राजनीतिक और सामाजिक मुददों पर मुखर रहे दीपक बिजल्वाण एक बार फिर जनता के द्वार पर हैं।
एनएसयूआई से कांग्रेस की राजनीति में आए दीपक बिजल्वाण 2008 में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव चुने गए थे। सबको साथ लेकर चलने का उनका हुनर विधानसा चुनाव में काम आने वाला है।