शिक्षकों की फाइल के ऑब्जेक्शन रिमूव, डीपीसी का रास्ता साफ

देहरादून। शिक्षकों के विषयगत लाभ से संबंधित फाइल पर राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा लगाए गए ऑब्जेक्शन को विभाग ने रिमूव कर दिया है। इसके साथ ही डीपीसी का रास्ता साफ हो गया।
उल्लेखनीय है कि दो हजार से अधिक एलटी शिक्षक सालों से प्रवक्ता पद पर विषयगत लाभ की राह देख रहे हैं। इससे संबंधित फाइल लोक सेवा आयोग में है। आयोग ने गत दिनों इस पर कुछ ऑब्जेक्शन लगाए थे। शुक्रवार को ऑब्जेक्शन शासन के माध्यम से स्कूली शिक्षा निदेशालय को मिले थे।
निदेशालय के अधिकारियों ने अपर निदेशक एसपी खाली के नेतृत्व में सभी ऑब्जेक्शन का रिमूव कर आयोग के लिए रिमार्क तैयार कर लिया है। इसके साथ ही एलटी शिक्षकों के विषयगत लाभ हेतु डीपीसी का रास्ता साफ हो गया है।
सोमवार को अपर शिक्षा निदेशक एसपी खाली के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों का दल हरिद्वार स्थित लोक सेवा आयोग जाएगा।
सोमवार से ही विषयगत लाभ हेतु शिक्षकों की डीपीसी का काम शुरू हो जाएगा। इस तरह से कहा जा सकता है कि विधानसभा चुनाव की तिथियों के ऐलान से पहले एलटी शिक्षकों के प्रवक्ता पद पर विषयगत लाभ की कामना पूरी हो सकती है।