गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ का एनएसएस शिविर संपन्न
अंजलि असवाल और नीरज चुने के सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी
तीर्थ चेतना न्यूज
चिन्यालीसौड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ का सात दिवसीय विशेष शिविर स्वयं सेवियों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया। अंजलि असवार और नीरज को सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी चुना गया।
बुधवार को शिविर के समापन कार्यक्रम का कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. प्रभात द्विवेदी ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी एवं कार्यक्रम संयोजक को विशेष शिविर के सफल आयोजन के लिए बधाइयां दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर में स्वयंसेवी अन्य स्वयंसेवी के अच्छे गुणों से प्रभावित होते हैं और उनके अच्छे गुणों को आत्मसात करते हैं जो कि उनके भविष्य एवं व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होता है।
एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 कृष्णा डबराल ने सात दिवसीय विशेष शिविर की आख्या प्रस्तुत की। एन0एस0एस0 कार्यक्रम संयोजक डॉ0 अशोक कुमार अग्रवाल ने एन0एस0एस0 के विशेष शिविर के उद्देश्य बताएं और साथ ही कहा कि स्वयंसेवियों ने इस विशेष शिविर से बहुत कुछ सीखा है जो उनके व्यक्तित्व के विकास में निर्णायक सिद्ध होगा ।डॉ0 विक्रम सिंह ने कहा कि एन0एन0एन0 के स्वयंसेवीयों की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इस मौके पर विशेष शिविर के बौद्धिक सत्र के दौरान आयोजित पोस्टर, भाषण और गीत प्रतियोगिता में अव्वल रहे स्वयं सेवियों को पुरस्कृत किया गया। समापन के मौके पर स्वयं सेवियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विशेष शिविर के सर्वश्रेष्ठ छात्रा स्वयंसेवी अंजलि
असवाल, सर्वश्रेष्ठ छात्र स्वयंसेवी नीरज, सर्वश्रेष्ठ ग्रुप कैप्टन विनीता को चुना गया एवं पुरस्कृत किया गया। नुक्कड़ नाटक की टीम को भी पुरस्कृत किया गया। बैरक प्रतियोगिता में छात्रा स्वयंसेवियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंत में कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विशेष शिविर से संबंधित समस्त सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर डॉ0 प्रमोद कुमार, डॉ0 दिनेश चंद्र, डॉ0 बृजेश चौहान ,डॉ0 मोनिका असवाल ,डॉ0 विनीत कुमार,डॉ0 आलोक बिजल्वाण, डॉ0 कुलदीप ,डॉ0 दीपक धर्मशक्तु, अमीर चौहान, श्रीमती हिमानी रमोला आदि उपस्थित रहे।