गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ के वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आगाज
तीर्थ चेतना न्यूज
चिन्यालीसौड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ का तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह शुरू हो गया। इसमें विभिन्न संकायों के छात्र/छात्राएं उत्साह के साथ शिरकत कर रहे हैं।
सोमवार को यमुनोत्री के विधायक संजय डोभाल, उच्च शिक्षा के संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा के संयुक्त निदेशक प्रो. आनंद सिंह उनियाल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. प्रभात द्विवेदी एवं नगर पालिका अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ श्रीमती बीना बिष्ट ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया।
समारोह का शुभारंभ शानदार मार्च पास्ट के साळा हुआ। जतिन, अमन जगूड़ी और रूपा ने मार्च पास्ट का नेतृत्व किया। कसक नौटियाल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो. द्विवेदी ने विधायक डोभाल समेत सभी अतिथियों का कॉलेज में स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कृष्णा डबराल द्वारा किया गया।
क्रीड़ा प्रभारी डॉ विनीत कुमार ने तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। विधायक संजय डोभाल ने कहा कि खेल से हमारे अच्छे स्वास्थ्य का निर्माण होता है यानी स्वास्थ्य शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण तभी संभव है जब आप खेल खेलोगे, साथ ही उन्होंने कहा कि खेल का तात्पर्य हारना जीतना नहीं बल्कि उसमें प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना बिष्ट ने सभी छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि जिस प्रकार आप कॉलेज में पढ़ाई करने आते हैं उसी प्रकार आपको अपने जीवन में खेल को भी स्थान देना चाहिए एवं उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में उनका योगदान हमेशा बना रहेगा। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री गणेश नेगी ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ- साथ खेल के प्रति रुचि दिखानी चाहिए।
संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रोफेसर आनंद सिंह उनियाल छात्र/छात्राओं को समाज की बेहतरी के लिए आगे आने का आहवान किया।