श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर ने जीती अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता ऋषिकेश परिसर के नाम रही। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी को उपविजेता घोषित किया गया।
विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर की मेजबानी में आयोजित अंतर महाविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलपति प्रो. महावीर सिंह रावत एवं विशिष्ठ अतिथि पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रो. रावत ने विश्वविद्यालय स्तर पर खेल और खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
दोनो अतिथियों ने विभिन्न कॉलेजों से आए प्रतिभागियों की हौसलाफजाई की। ऋषिकेश परिसर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग का खिताब ऋषिकेश परिसर के राघवेन्द्र मिश्रा ने जीता ,उपविजेता भी ऋषिकेश के ही माधवेन्द्र मिश्रा रहे। महिला वर्ग की विजेता ऋषिकेश परिसर की खुशी दास रही। वहीं गोपेश्वर की रीशा ने दुसरा स्थान प्राप्त किया।
टीम इवेंट में ऋषिकेश परिसर ने अपना दबदबा कायम रखते हुए खिताब अपने नाम किया , टीम वर्ग में उत्तरकाशी उपविजेता बना। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सिने कलाकार मनमोहन तिवारी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव पुष्कर गौड़, डीन विज्ञान संकाय प्रो. डी.सी. गोस्वामी, डीन विज्ञान प्रो.गुलशन कुमार ढ़ीगरा, प्रो. अनीता तोमर, प्रो.डी.के.पी.चौधरी, प्रो. संगीता मिश्रा, प्रो. हेतलता मिश्रा, प्रो. सिराज अहमद, प्रो. परवेज, प्रो. अरूणा सूत्रधार, प्रो. प्रशांत कुमार, सुर्यमान आर्य, प्रो. अंजनी प्रसाद दुबे, प्रो. ए.पी.सिंह, यशपाल ओली, सोमदत्त शर्मा , हरि किशन, छात्र संघ अध्यक्ष साक्षी तिवारी आदि मौजूद थे।