आठ सौ मीटर सड़क के लिए तरस गए गिरकोट के ग्रामीण

आठ सौ मीटर सड़क के लिए तरस गए गिरकोट के ग्रामीण
Spread the love

लोनिवि के अधिकारियों, विधायक और सीएम से लगा चुके हैं गुहार

तीर्थ चेतना न्यूज

पाबौ। श्रीनगर विधानसभा के पाबौ ब्लॉक स्थित गिरकोट (कोटा) के ग्रामीण आठ सौ मीटर की सड़क के लिए तरस गए। इस सड़क निर्माण के लिए ग्रामीण अधिकारियों, क्षेत्रीय विधायक और मुख्यमंत्री तक से गुहार लगा चुके हैं। मगर, सड़क के निर्माण की कोई सूरत अभी तक बनती नहीं दिख रही है।

गिरकोट (कोटा) गांव में रिवर्स पलायन में एक आठ सौ मीटर की सड़क बाधा बनी हुई है। गांव के लोग वर्षों से खुडडेश्वर महादेव से गिरकोट तक सड़क मार्ग की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। मगर, सड़क नहीं बन पाई। विभागीय अधिकारी आश्वास देते हैं।

क्षेत्रीय विधायक और सरकार के पावरफुल मंत्री डा. धन सिंह रावत ग्रामीणों की मांग पर 2018 में लोनिवि के मुख्य अभियंता को निर्देशित कर चुके हैं। बावजूद अभी तक सड़क नहीं बनी। मुख्यमंत्री को भी ग्रामीण पत्र लिख चुके हैं। मगर, कुछ हुआ नहीं।

समाधान पोर्टल के माध्यम से भी ग्रामीण अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचा चुके हैं। यहां से भी बात को विभाग तक पहुंचाया गया। हां, हुआ कुछ नहीं। ग्रामीण राजेंद्र सिंह रावत का कहना है कि एक अदद आठ सौ मीटर की रोड के लिए हर स्तर पर ग्रामीणों की धैर्य की परीक्षा ली जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़क न होने की वजह से हेल्थ इमरजेंसी के वक्त लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *