बढ़ सकता है भाजपाइयों का लाल बत्ती का इंतजार
हाईकमान के ग्रीन सिग्नल का इंतजार
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। भाजपा सरकार के दायित्व पाने की उम्मीद लगाए भाजपाइयों का इंतजार और लंबा हो सकता है। वजह अभी तक इस मामले में हाईकमान से ग्रीन सिग्नल नहीं मिल सका है।
उत्तराखंड में पांच साल के मिथक को तोड़ लगातार दूसरी बार सरकार बनाने वाली भाजपा के वरिष्ठ नेता शासन में दायित्व पाने की राह ताक रहे हैं। सरकार सौ दिन पूरे कर चुकी है। इन दिनों सौ दिन की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाई जा रही हैं।
इस बीच, निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और विधायकी के टिकट पाने से रहे गए भाजपा नेताओं को लगता है कि उन्हें जल्द एडजस्ट किया जाएगा। इसके लिए कई नेता खूब दौड़ धूप भी कर रहे हैं। इसकी चर्चा भी खूब हो रही है। आज-कल-आज-कल में दायित्व मिलने तक की बात हो रही हैं। मगर, ऐसा लग नहीं रहा है।
माना जा रहा है कि शासन में दायित्व पाने की राह ताक रहे पार्टी नेताओं का इंतजार और लंबा हो सकता है। 2017-22 के भाजपा शासन में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था। बहरहाल, बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान ने अभी तक इस हेतु ग्रीन सिग्नल नहीं दिया है। माना जा रहा है कि फिलहाल ये मामला हाईकमान की प्राथमिकता में भी नहीं है।
यही नहीं कैबिनेट में खाली पड़ी तीन कुर्सियों पर विधायकों की ताजपोशी के मामले में भी अभी वेट एंड वाच की स्थिति है। ये बात अलग है कि माननीय विधायकों के साथ ही भाजपा के दिग्गज नेताओं में लाल बत्ती को लेकर कयासों का दौर खूब चल रहा है।