गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बिथ्याणी में छात्र संघ चुनाव 24 को
तीर्थ चेतना न्यूज
यमकेश्वर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, बिथ्याणी में छात्र संघ का चुनाव 24 दिसंबर को होगा। कॉलेज प्रशासन के स्तर से इसकी तैयारियों शुरू कर दी गई हैं। डा. अनिल कुमार सैनी निर्वाचन अधिकारी और डा. नीरज नौटियाल सहायक निर्वाचन अधिकारी होंगे।
गुरूवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एमपी नगवाल ने छात्र संघ चुनाव के लिए डा. अनिल कुमार सैनी को निर्वाचन अधिकारी और डा. नीरज नौटियाल को सहायक निर्वाचन अधिकारी का दायित्व सौंपा। इसके साथ ही कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं।
इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो. नगवाल ने छात्र संघ चुनाव के लिए प्राध्यापकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। स्पष्ट किया कि अनुशासन और छात्र संघ चुनाव की आचार संहिता का अनुपाल सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर कॉलेज के साळा प्राध्यापक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।
छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां भी कॉलेज में शुरू हो गई हैं। स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं में इसको लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।