खुशीराम पांडे होंगे ऋषिकेश के नए कोतवाल

ऋषिकेश। देहरादून जिले में पुलिस अधिकारियों के बंपर तबादले हुए हैं। खुशीराम पांडे ऋषिकेश के नए कोतवाल होंगे। लइन हाजिर चल रहे इंस्पेक्टर रवि सैनी और राजेंद्र सिंह रावत को भी नहीं तैनाती मिल गई है।
गुरूवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के बंपर तबादले किए। इसमें चार इंस्पेक्टर और 24 इंस्पेक्टर शामिल हैं। करीब दो सप्ताह से बगैर कोतवाल की चल रही ऋषिकेश कोतवाली को इंस्पेक्टर खुशीराम पांडे के रूप में नया कोतवाल मिला है।
लाइन हाजिर चल रहे इंस्पेक्टर रवि सैनी को एसआईएस शाखा कार्यालय और राजेंद्र सिंह रावत को शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी के रूप में तैनाती मिली हैं। मुकेश त्यागी एसओजी के नए प्रभारी होंगे।