खंड शिक्षाधिकारी थत्यूड़ का वेतन रोकने के निर्देश
नई टिहरी। मुख्य विकास अधिकारी ने थत्यूड़ के खंड शिक्षाधिकारी और जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। दोनों अधिकारी तहसील से नदारद थे।
मंगलवार को थत्यूड़ ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित तहसील दिवस में थत्यूड़ के खंड शिक्षाधिकारी और जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी नहीं पहुंचे। परिणाम उक्त दोंनो विभागों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण में दिक्कतें आई।
उक्त दोनों विभागों से संबंधित तमाम शिकायतें भी तहसील दिवस में आई। बहरहाल, दोनों विभागों के सक्षम अधिकारी के मौके पर उपस्थित न होने इससे नाराज मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने उक्त दोनों अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन के निर्देशों के तहत आयोजित किए जा रहे तहसील दिवस को अधिकारी गंभीरता से लें। ताकि जनता को शासन की मंशा के मुताबिक एक ही स्थान पर सुविधा मिल सकें।