जूहा. शिक्षक संगठन खिर्सू के पदमेंद्र अध्यक्ष और देवेंद्र मंत्री बनें
श्रीनगर। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन की खिर्सू ब्लॉक इकाई के चुनाने वमें पदमेंद्र लिंगवाल अध्यक्ष और देवेंद्र असवाल मंत्री चुने गए।
शुक्रवार को बीआरसी खिर्सू में उपशिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रुप में जीजीआईसी की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमनलता पंवार समेत संगठन के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर खिर्सू ब्लॉक के त्रैवार्षिक अधिवेशन और शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का शुभारंभ किया।
चुनाव पर्यवेक्षक विपिन रांगड़ और बिजेन्द्र भट्ट की देखरेख में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर पदमेन्द्र लिंगवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रेमबल्लभ पंत, मंत्री पद पर देवेन्द्र असवाल, वरिष्ठ सयुक्त मंत्री श्री श्रीमती लक्ष्मी जयाड़ा और कोषाध्यक्ष पद पर चन्द्रमोहन भण्डारी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचित पदाधिकारियों को जिला मंत्री मुकेश काला ने शपथ दिलाई।
इससे पर्व शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में शिक्षा और शिक्षकों की बेहतरी से संबंधित तमाम विषयों पर चर्चा की गई। इसके लिए संगठन स्तर पर किए जाने वाले प्रयासों के साथ ही शिक्षक वक्ताओं ने सुझाव भी प्रस्तुत किए।
इस मौके पर भगत भण्डारी ,जिला मंत्री मुकेश काला,चन्द्रमोहन बिष्ट, मनोज नौडियाल , उमा पुरी, महेश गिरि, जयदयाल चौहान, महेश गिरि, तोताराम चमोली,इन्द्रमोहन नैथानी, श्रीमती सुकन्या थपलियाल, श्रीमती राजकुमारी चमोली,अजयप्रकाश,भरत सिंह लिंगवाल,प्रेमबल्लभ पंत,अनिल चमोली आदि ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रमोहन बिष्ट और संचालन सुरेन्द्र प्रसाद बडोला ने किया।