बेसिक के 40 प्रतिशत शिक्षकों ने एलटी में प्रमोशन हेतु नहीं दिए स्कूलों के विकल्प
30 प्रतिशत कोटे का मामला
तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। बेसिक हेड और जूनियर सहायकों ने एलटी में प्रमोशन के लिए स्कूलों के विकल्प नहीं दिए। इसकी वजह मनमाफिक क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में संबंधित विषय का पद रिक्त न होना माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि एलटी में 30 प्रतिशत कोटे के तहत 295 बेसिक हेड/जूनियर सहायक को एलटी में प्रमोट किया जाना है। इसके लिए 13 से 17 जुलाई तक काउंसलिंग भी हो चुकी है। काउंसिलिंग में जो बात उभरकर सामने आई वो ये है 40 प्रतिशत से अधिक शिक्षकों ने स्कूलों के विकल्प ही नहीं दिए। माना जा रहा है कि मामला सभी धाणी देहरादून जैसा है। संस्कृत और विज्ञान में जरूर शत प्रतिशत शिक्षकों ने स्कूलों के विकल्प दिए।
मंडलीय अपर निदेशक/ नियुक्ति प्राधिकारी महावीर सिंह बिष्ट ने इसकी पुष्टि की। बताया कि हिन्दी के 53 पदों में 29 शिक्षकों ने ही विकल्प दिए। इसी प्रकार अंग्रेजी में 45 में से 20, गणित 43 में से 26, सामाजिक विज्ञान में 16 में से पांच, कला के 52 पदों में से 11, व्यायाम के 27 में से 16 और वाणिज्य में पांच पदों में से दो शिक्षकों ने ही स्कूलों का विकल्प दिया है।