गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में विभिन्न संकायों के स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु प्रक्रिया शुरू हो गई हैं।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र 30 जुलाई तक कॉलेज की वेबसाइट पर www.gdcdehradun.com ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। कॉलेज प्रशासन के स्तर से इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कॉलेज की प्रभारी प्रिंसिपल डा. मुक्ता डंगवाल ने कहा कि प्रवेश हेतु पंजीकरण से पूर्व सभी छात्र छात्राएं वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश विवरणिका का एवं नियमावली का अध्यन अवश्य कर लें। ऑनलाइन आवेदन भरने के क्रम में अपने सभी आवश्यक प्रमाण पत्र स्कैन कर अपलोड करें।
निर्धारित अवधि के पश्चात प्रवेश समिति आवेदन की जांच कर वरीयता सूची को संकायवार वेबसाइट पर अपलोड करेगी ।वरीयता सूची में जिन छात्र छात्राओं का नाम होगा,वे अपनेआवेदन पत्र, समस्त प्रमाण पत्र एवं उसकी छायाप्रति के साथ महाविद्यालय प्रवेश समिति के समस्त साक्षात्कार हेतु उपस्थित होंगे।
प्रवेश समिति के अनुमोदन के बाद ही अभ्यर्थी का कॉलेज में एडमिशन सुनिश्चित होगा। इसके बाद ही छात्र ऑनलाइन फीस जमा करा सकेंगे।