बाल गंगा महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के तहत जन जागरूकता रैली

बाल गंगा महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के तहत जन जागरूकता रैली
Spread the love

ऋषिकेश। बाल गंगा महाविद्यालय में स्वचछता पखवाड़े के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल छात्र/छात्राएं स्वच्छता से संबंधित नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे।

राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप नमामि गंगे उत्तराखंड सरकार के तत्वाधान में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, निर्देशों के क्रम में सूचना शिक्षा एवं संचार आईईसी एक्टिविटी के अन्तर्गत बाल गंगा महाविद्यालय में 15 मार्च से 31 मार्च तक स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

स्वच्छता पखवाड़े के तहत बाल गंगा महाविद्यालय द्वारा जन जागरूकता हेतु स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली में महाविद्यालय एनएसएस यूनिट एवं छात्र/छात्राओं बढ़ चढ़कर शिरकत की। रैली को बेलेश्वर मन्दिर से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बिपिन चंद्र उनियाल डॉ. डीएस भण्डारी, एवं ग्राम प्रधान श्रीकोट बेलेश्वर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

रैली में शामिल छात्र/छात्राओं ने चमियाला नगरवासियों से गंगा को स्वच्छ रखने ,गंगा जी में कचरा नहीं डालने , एवं गंगाके महत्व को समझाते हुए जागरूक किया। एनएसएस यूनिट बालगंगा द्वारा चमियाला मुख्य बाजार में नोडल अधिकारी डॉ. रीना पुरोहित के नेतृत्व एवम जितेंद्र डोभाल के सहयोग से नुक्कड़ नाटक के जरिए यह संदेश दिया गया कि यदि हम अपनी पवित्र नदियों को दूषित करते है तो यह हमारे समाज, हमारे भविष्य के लिए बहुत बड़ा खतरा होगा।

रैली में महाविद्यालय के डाक्टर अर्चना कुनियाल डाक्टर जयवीर सिंह फरस्वान डाक्टर सोना उनियाल अनिल कंसवाल कई नगरवासियो ने प्रतिभाग किया। नगर पंचायत चमियाला के स्तर से भी सहयोग दिया गया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *