उत्तराखंड की बेटी अस्मिता पाठक गणतंत्र दिवस पर होंगी पीएम बाक्स में

मुरादाबाद। उत्तराखंड की बेटी और जेएनयू की छात्रा अस्मिता पाठक समेत देश के 50 मेधावी छात्र गणतंत्र दिवस की परेड पीएम बाक्स से देखेंगे।
भारत सरकार ने देश के 50 मेधावी छात्र/छात्राओं को इसके लिए न्योता भेजा है। इसमें मूल रूप से नैनीताल निवासी/ हाल निवासी मुरादाबाद अस्मिता पाठक भी शामिल है।
अस्मिता जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की छात्रा है। अस्मिता को भी पीएम बाक्स में बैठकर गणतंत्र दिवस की परेड देखने का न्योता मिला है।
अस्मिता पाठक इसको लेकर उत्साहित है। परिजनों में भी इसको लेकर खुशी का माहौल है।