आनंद भारद्वाज पौड़ी और विनोद सिमल्टी उत्तरकाशी के सीईओ

देहरादून।शासन ने शिक्षा विभाग में 10 उपनिदेशकों को संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया है। पदोन्नति के तहत डा. आनंद भारद्वाज को पौड़ी और विनोद प्रसाद सिमल्टी को उत्तरकाशी का मुख्य शिक्षाधिकारी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि वर्षों पहले उपनिदेशक से संयुक्त निदेशक पद के लिए अर्ह हो चुके अधिकारियों को चुनावी साल में प्रमोशन मिल ही गया। शासन ने 10 अधिकारियों को संयुक्त निदेशक के पद पर प्रमोट किया है। अधिकांश अधिकारी संयुक्त निदेशक रैंक पर वर्षों से काम कर रहे थे।
बहरहाल, पदोन्नति के फलस्वरूप डा. आनंद भारद्वाज को पौड़ी के मुख्य शिक्षाधिकारी पद पर भेजा गया है। पौड़ी के सीईओ को एससीईआरटी में संयुक्त निदेशक पद पर भेजा गया है। इसके अलावा उत्तरकाशी के सीईओ विनोद प्रसाद सिमल्टी को इसी पद पर रखा गया है।
हरीश चंद्र सिंह रावत को रूद्रप्रयाग, सुभाष चंद्र भटट बागेश्वर, गजेंद्र सिंह सोन अल्मोड़ा, कुलदीप गैरोला को प्राचार्य डायट रूद्रप्रयाग, कुंवर सिंह को प्राचार्य डायट चमोली, चित्रानंद काला को प्राचार्य डायट पौड़ी और नवीन चंद्र पाठक को अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा परिषद के पद पर भेजा गया है।