आजादी के अमृत महोत्सव में दिखेगा दिव्यांगों का जज्बा
ऋषिकेश। सात अप्रैल को देश में एक साथ आयोजित होने जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के दिव्यांगजों का जज्बा देखने को मिलेगा। उत्तराखंड में ऋषिकेश और रामनगर में आयोजन किया जाएगा।
उक्त जानकारी स्पेशल ओलंपिक भारत,उत्तराखंड के एरिया डायरेक्टर डीबीपीएस रावत ने ऋषिकेश प्रेस क्लब में मीडिया को दी। कहा कि उत्तराखंड में सात अप्रैल को होने वाले अमृत महोत्सव की जिम्मेदारी स्पेशल ओलंपिक भारत को मिली है।
उत्तराखंड में रामनगर और ऋषिकेश दो स्थानों पर यह आयोजन होगा जिसमें लगभग साड़ी 500 दिव्यांग बच्चे और उनके स्पेशल कोच हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मल्लिका नड्डा के निर्देशानुसार ठीक 11ः00 बजे संपूर्ण भारत वर्ष में एक साथ स्पेशल बच्चों के द्वारा अपने स्थान पर खड़े होकर दौड़ लगाना ,रनिंग इन प्लेस, को रिकॉर्ड करके लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए भेजा जाएगा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री शहरी विकास, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जी,और कैबिनेट मंत्री स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा और विद्यालय शिक्षा मंत्री, धन सिंह रावत जी ,हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के कुलपति डॉ विजय धस्माना, टीडीएस ग्रुप के चेयरमैन अरविंद बलूनी ,सांसद पत्नी दीप्ति बलूनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा दीप्ति रावत ,श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज,, प्रबंधक भरत मंदिर स्कूल सोसाइटी हर्षवर्धन शर्मा ,वरुण शर्मा की गरिमामय सम्मानित उपस्थिति के साथ अमृत महोत्सव का रंगारंग आयोजन होगा,, आजादी के अमृत महोत्सव का कार्यक्रमों का आयोजन स्थल ज्योति स्पेशल स्कूल हरिद्वार रोड होगा।
इस अवसर पर स्पोर्ट्स डायरेक्टर स्पेशल ओलंपिक भारत जगदीश चौहान, उपाध्यक्ष शशि राणा, विजयलक्ष्मी आरसी भट्ट ,पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, प्रवक्ता अनिल मैठानी, रंजन अंथवाल,अंकुर अग्रवाल आदि उपस्थित थे।