मंडलीय अपर निदेशक बीएस रावत ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण
ऋषिकेश। मंडलीय अपर निदेशक बीएस रावत ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणझूला समेत पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणझूला की व्यवस्थाओं की उन्होंने सराहना करते हुए और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।
गुरूवार और शुक्रवार को मंडलीय अपर निदेशक बीएस रावत यमकेश्वर ब्लॉक के स्कूलों के निरीक्षण पर थे। यहां उन्होंने राजकीय इंटर कालेज, लक्ष्मणझूला, राजकीयय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणझूला, प्राथमिक विद्यालय रत्तापानी, प्राथमिक/जूनियर घटटूगाड़ का औचक निरीक्षण किया।
सभी स्कूलों में व्यवस्थाएं ठीक-ठाक मिली। निरीक्षण में एडी बेसिक रावत ने शिक्षकों को और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। स्कूलों की बेहतरी के लिए समुदाय की सहभागिता पर जोर दिया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला की व्यवस्थाओं की उन्होंने सराहना की। यहां उन्होंने कक्षा कक्षों का भी निरीक्षण किया।
छात्र/छात्राओं में दिखे आत्मविश्वास की उन्होंने तारीफ की। प्रत्यके कक्षा का एक-एक छात्र सवालों के जवाब देने को तत्पर मिला। उन्होंने प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी बड़थ्वाल से स्कूल में छात्र संख्या समेत तमाम जानकारी ली। साथ ही और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।