जीजीआईसी ऋषिकेश की प्रिंसिपल दीना राणा को रानीपोखरी का अतिरिक्त प्रभार
देहरादून। राजकीय बालिका इंटर कालेज, ऋषिकेश की प्रिंसिपल दीना राणा को जीजीआईसी रानीपोखरी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस तरह से राण अब दोनों स्कूलों को हेड करेंगी।
जीजीआईसी रानीपोखरी में नए प्रिंसिपल की तैनाती होने तक जीजीआईसी ऋषिकेश की प्रिंसिपल दीना राणा को संपूर्ण प्रभारों के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य शिक्षाधिकारी के हस्ताक्षर से इस आशय के निर्देश जारी हुए हैं।
दीना राणा दोनों स्कूलों को हेड करेंगी। संभव है कि आज-कल में कार्यभार संभालें। उल्लेखनीय है कि जीजीआईसी रानीपोखरी की प्रिंसिपल का शासन ने प्रशासनिक आधार पर जीजीआईसी बेतालघाट, नैनीताल तबादला कर दिया है।