कार गंगा में समाई, मेरठ चार लोग लापता
ऋषिकेश। बदरीनाथ हाइवे पर कौडियाल के पास यूपी नंबर की एक कार गंगा में समा गई। इसमें सवार चार लोगों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
बताया जा रहा है कि यूपी के मेरठ नंबर की एक कार के सीधे गंगा में गिरने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ को मौके पर कार की नंबर प्लेट मिली। इससे हासिल की गई प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कार में चार लोग सवार थे।
चारों मेरठ के शास्त्रीनगर के रहने वाले हैं और 10 जुलाई को केदारनाथ गए थे। माना जा रहा है कि बुधवार को लौटते वक्त कौडियाला के पास हादसा हो गया। एसडीआरएफ के गोताखोर चारों की तलाश में लगे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक किसी का पता नहीं चल सका है।