श्री बदरीनाथ हाइवे पर बस पलटी, बाल बाल बचे 28 तीर्थ यात्री
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। श्री बदरीनाथ के दर्शन कर लौट रहे तीर्थ यात्रियों की बस कौडियाला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना मंे 28 यात्री बाल बाल बचे। सभी यात्री तेलंगाना के हैं।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह कौडियाल के पास एक यात्री बस के ब्रेक फेल हो गए। बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना होते ही यात्रियों की चीख पुकार मच गई। आस-पास गुजर रहे वाहनों के यात्री मदद के लिए मौके पर पहुंचे।
सूचना पर मौके पर पहुंसी एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे वाहन से ऋषिकेश की ओर रवाना किया। साथ ही यात्रियों का सामान भी ऋषिकेष पहुंचाया जा रहा है। सभी यात्री तेलंगाना के हैं और श्री बदरीनाथ दर्शन के बाद लौट रहे थे।
रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ के एसआई नीरज चौहान, सुभाष चंद्र, अमित नौटियाल, विक्रम सिंह, संदीप रतूड़ी, नंदकिशोर शामिल थे।