अभाविप ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों का पुतला फूंका
कोटद्वार। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यूकेएसएसएसी पेपर लीक मामले और विधानसभा में हुई नौकरियों की बंदरबांट की जांच की मांग की। साथ ही युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों का पुतला फूंका।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटद्वार भाबर कॉलेज इकाई द्वारा शनिवार को जिला सह संयोजक अजय रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले और विधान सभा में हुई नियुक्तियों मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
साथ ही परिषद के कार्यकर्ताओं ने राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाडऋ करने वालों का पुतला फूंका। नगर मंत्री सागर कंडवाल ने बताया की प्रदेश भर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घोटालों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ विद्यार्थी परिषद समय समय पर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आवाज उठाती आ रही है।
इस मौके पर इकाई अध्यक्ष मंजीत थपियाल , छात्रा प्रमुख मानसी रावत ,नगर सोशल मीडिया प्रभारी अनंत पोखरियाल ,इकाई मंत्री सुरजीत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।