ऋषिकेश में विभिन्न राज्यों के 28 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव
ऋषिकेश। थर्टी फर्स्ट को पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में घुमने आए विभिन्न राज्यों के 28 पर्यटकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला प्रशासन ने संबंधित राज्यों को इसके बारे में सूचित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि ओमिक्रान के संक्रमण के मददेनजर स्वास्थ्य विभाग ने तमाम नाकों में कोरोना टेस्टिंग शुरू कर दी है। 31 दिसंबर को पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के स्वर्गाश्रम लक्ष्मणझूला आदि क्षेत्रों में हुई टेस्टिंग में विभिन्न राज्यों में 28 पर्यटक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इसमें सबसे अधिक 14 पर्यटक दिल्ली के हैं। इसके अलावा यूपीए हरियाणा और पंजाब के भी कुछ पर्यटकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति हैं। स्वास्थ्य विभाग कांटेक्ट ट्रेसिंग के काम में जुटा हुआ है।
ये सूचना है कि उक्त पर्यटक क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर गए और रिसोर्ट में ठहरे। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन के माध्यम से संबंधित राज्यों को इस बारे में सूचित कर दिया है।
चिकित्साधिकारी डा. राजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की। बताया कि अधिकांश संबंधित लोगों को भी उनकी रिपोर्ट के बारे में बता दिया गया है। उन्हें पास के स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क कर क्वारंटीन होने की सलाह दी गई है।
डा. राजीव ने बताया कि टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। सोमवार को 600 से अधिक लोगों की टेस्टिंग की गई।