नई सरकार से पहले 22 डिग्री और छह पीजी कॉलेजों को मिल सकते हैं प्रिंसिपल

देहरादून। राज्य के 22 गवर्नमेंट डिग्री और छह पीजी कॉलेजों को नई सरकार के गठन से पहले प्रिंसिपल मिल सकते हैं। इसके लिए निदेशालय और शासन में कवायद चल रही है।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आचार संहिता से पहले राज्य के 22 गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज और छह पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल पद के लिए डीपीसी हो चुकी है। चुनाव आचार संहिता के चलते प्लेसिंग नहीं हो सकी। चुनाव संपन्न हो चुका है। हालांकि आचार संहिता जारी है।
इस बीच उच्च शिक्षा निदेशालय ने चुनाव आयोग से प्रिंसिपलों की तैनाती की अनुमति मांगी है। सूत्रों के मुताबिक परीक्षण के बाद ये माना गया है कि इसमें किसी प्रकार की समस्या नहीं है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नई सरकार के गठन से पहले राज्य के 22 गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज और छह पीजी कॉलेजों को प्रिंसिपल मिल सकते हैं।
उच्च शिक्षा निदेशक डा. पीके पाठक ने इसकी पुष्टि की। बताया कि कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द कॉलेजों को प्रिंसिपल मिल जाएं।