वर्चुअल रैली से खुश हैं काम में फिसडडी रहे विधायक
देहरादून। वर्चुअल रैली/ सभा काम के मामले में फिसडडी साबित हुए विधायकों को खूब भा रही है। इस माध्यम से पार्टी के दिग्गज नेता लोगों का दुनिया जहां के बारे में बता रहे हैं। मगर, विधायक के काम नहीं गिना रहे।
कोविड के चलते अभी सार्वजनिक प्रचार/प्रसार, सभा/रैली पर रोक है। ऐसे में राजनीतिक दल वर्चुअल रैली/ सभा कर रहे हैं। पूरे पांच साल जनता के कुछ भी काम न आने वाले विधायक इससे खुश हैं। वजह इससे उनको काम का हिसाब नहीं देना पड़ रहा है।
लॉनलाइन में वो विधायक निधि के कार्यों को उपलब्धि गिना कर अपने कार्यकर्ताओं से ताली बजवा रहे हैं। पार्टी के दिग्गज नेता वर्चुअल रैली में दुनिया जहां के बारे में बता रहे हैं। सपने दिखा रहे और झूठ परोस रहे हैं।
वर्चुअल रैली में नहीं बताया जा रहा है कि आखिर पार्टी का विधायक क्षेत्र के फलां काम क्यों नहीं कर सका। क्यों 15 सालों से क्षेत्र में एक अदद पार्किंग के लिए तरस रहा है। हर क्षेत्र के ऐसे तमाम मामले हैं। कहा जा सकता है कि वर्चुअल रैली पूरे पांच साल जनता के किसी काम के न रहे विधायकों को खूब भा रही है।