गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में यूथ वोटर फेस्टिवल

अगस्त्यमुनि। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, अगस्त्यमुनि में यूथ वोटर फेस्टिवल के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।
मंगलवार को कॉलेज में स्वीप के “यूथ वोटर फेस्टिबल “ कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान शपथ, मतदाता जागरूकता रैली, भाषण प्रतियोगिता ( शीर्षक – लोकतंत्र में मतदान का महत्व ) एवं प्रश्ननोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना समिति तथा स्वीप समिति के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. पुष्पा नेगी ने सभी विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई और मतदाता जगरूकता रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया।
रैली के पश्चात भाषण प्रतियोगिता का आयोजन “लोकतंत्र में मतदान का महत्व“ शीर्षक पर किया गया.. भाषण प्रतियोगिता मे गौरव सिंह ने प्रथम, रूचि सजवाण ने द्वितीय तथा भावना नेगी व नितिन गौड़ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो. पुष्पा नेगी ने मताधिकार के महत्व पर प्रकाश डाला। बताया कि ये अधिकार हमसे जिम्मेदारी की उम्मीद भी रखता है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मत के प्रयोग करने की अपील की तथा उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे है उन्हें अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय स्वीप कोर्डिनेटर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेन्द्र सिंह,राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ अंजना फरसवान, स्वीप समिति के सदस्य डॉ. सुधीर पेटवाल, डॉ ममता भट्ट,डॉ मनीषा सिंह, के अलावा निर्णायक मण्डल में डॉ. दलीप सिंह बिष्ट, डॉ मंजू कठैत, डॉ. दुर्गेश नौटियाल, के अलावा डॉ मदन नेगी एवं विनीता रौतेला उपस्थित रहे।